
राजस्थान सरकार ने पूर्व राज्यपाल दिवंगत कल्याण सिंह के सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त (सोमवार) को राजकीय अवकाश की घोषणा की है। आदेश के अनुसार, पूर्व राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के सम्मान में राज्य सरकार के सभी कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और संस्थान 23 अगस्त (सोमवार) को बंद रहेंगे और 22 तथा 23 अगस्त को दो दिनों के लिये राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) आधे पर फहराएगा।सरकार द्वारा रविवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, राज्य में दो दिन के राजकीय शोक के साथ ही उनके सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधे फहराए जायेंगे।
ज्ञात हो की राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ में 21 अगस्त (शनिवार) को निधन हो गया।
More Stories
खराब पड़े बिजली मीटर से शेखावाटी के कृषि उपभोक्ता और अजमेर डिस्कॉम दोनों को जोर का झटका
राजस्थान में प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एजुकेशन के लिए 11 अक्टूबर से 24 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा बीए, एलएलबी व बीएससी के साथ साथ पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट भी जारी