
शेखावाटी समाचार !!! चिकित्सा विभाग की जारी सूची के अनुसार 1201 काेविड हेल्थ सहायक के पदाें में से 1199 पर पदस्थापन कर दिया है।खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नवलगढ़ ब्लाॅक में 227 में 226, चिड़ावा में 125 में से 125, झुंझुनूं में 139 में से 139, खेतड़ी में 116 में से 115, मलसीसर में 101 में से 101, सूरजगढ़ में 205 में से 205, उदयपुरवाटी में 127 में से 127 ,झुंझुनूं शहर में 119 में से 119और बुहाना में 42 में से 42,पदाें पर चयन किया गया है।
काेराेना की तीसरी लहर की संभावना काे देखते हुए मेडिकल सुविधाओं काे बढ़ाने के लिए जिले में 1199 काेविड हेल्थ सहायकाें का पदस्थापन कर दिया गया है।
More Stories
शेखावाटी में बढेगी सर्दी , शीतलहर से बचने के लिए कर लीजिये बंदोबस्त
शेखावाटी में 23-24 अक्टूबर को हो सकती है बारिश, और ज्यादा सर्दी बढ़ने की संभावना , सेहत का भी रखें ख्याल
नानी बाईपास एंबुलेंस दुर्घटना : शेखावाटी में 108 एंबुलेंस कर्मचारियों की हडताल से मरीजों की दिक्कत बढ़ी