
शेखावाटी समाचार !!! शेखावाटी में विद्यार्थियों के साथ साथ कंप्यूटर संस्थानों से भी फ्रॉड करने वाला गिरोह सक्रिय है जो अलग अलग नाम से लोगों को ठगता है | ये शहर के ही पहले से चलने संस्थानों को खूब सारे बच्चों के एडमिशन कराने के नाम पर पार्टनरशिप करते है, इस पार्टनरशिप में संस्थान को भी बहुत ही कम शुल्क में बच्चों को पढ़ाना होता है लेकिन ये फ्रॉड गिरोह खूब सारे एडमिशन से होने वाले मुनाफे का सपना दिखाते हैं| संस्थान से बात पक्की होने के बाद ये विद्यार्थियों को महंगे कम्प्यूटर कोर्स बिलकुल सस्ते में करवाने के नाम पर लुभाते हैं और विद्यार्थियों से 6 महीने के कोर्स के लिए 12 से 15 हजार रुपए वसूल करते है। पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को कंप्यूटर ट्रेनिंग संस्थान भेज दिया जाता हैं | 2-3 महीने बाद ये गिरोह के सदस्य बच्चों के एडमिशन से आया पूरा पैसा लेकर जगह से चम्पत हो जाते हैं|
सभी विद्यार्थी और अभिभावक कई साथ से चल रहे संस्थान और उसमे पढने वाले विधार्थियों से मिलकर संस्थान के बारे में पता लगा सकते हैं | पूरी तस्सल्ली होने के बाद ही एडमिशन करवाएं| सस्ते कंप्यूटर कोर्स के चक्कर में ना पड़ें |

More Stories
सीकर जिले में धातु,कांच मिश्रित मांझे की खरीद, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध
शेखावाटी में बढेगी सर्दी , शीतलहर से बचने के लिए कर लीजिये बंदोबस्त
शेखावाटी में 23-24 अक्टूबर को हो सकती है बारिश, और ज्यादा सर्दी बढ़ने की संभावना , सेहत का भी रखें ख्याल