
शेखावाटी समाचार!!! कंप्यूटर टेक्नोलॉजी आजकल हर जगह काम में ली जा रही है और इसी के साथ नए नए सॉफ्टवेर स्टार्टअप भी उभर कर आ रहे हैं स्कूलों में भी कोडिंग का रुझान बढ़ रहा हैं| इन्ही संकेतो को भांप कर गूगल ने भी मंगलवार को भारत में अपने स्टार-अप एक्सेलेरेटर कार्यक्रम के छठे बैच के लिए नए नए स्टार्टअप का आवेदन लेना शुरू कर दिया हैं , ये प्रोग्राम लगभग 20 ऐसी स्टार्ट-अप कंपनियों की मदद करेगा जो विश्व स्तर की समस्याओं से निपटने के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेर बनायेंगे| इससे पहले भी गूगल ने पांचवे बैच के लिए 16 स्टार्ट-अप के नामों की घोषणा की थी, जिसमें हेल्थटेक, फिनटेक, महिला संस्थापकों का 43 प्रतिशत लीडरशिप शामिल था। इस प्रोग्राम के तहत गूगल स्टार्ट-अप्स के लिए तीन महीने का, नि:शुल्क परामर्श और सपोर्ट देगा। जीएफएसए इंडिया ने अभी तक भारत में 96 से अधिक स्टार्ट-अप के साथ सफलतापूर्वक काम किया है।

More Stories
खराब पड़े बिजली मीटर से शेखावाटी के कृषि उपभोक्ता और अजमेर डिस्कॉम दोनों को जोर का झटका
राजस्थान में प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एजुकेशन के लिए 11 अक्टूबर से 24 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा बीए, एलएलबी व बीएससी के साथ साथ पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट भी जारी