
National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) ने कुल 226 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है.. इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. जिन पदों पर भर्ती होनी है, उन पदों में मेंटेनेंस एसोसिएट, प्रोग्रामिंग एसोसिएट, टेक्निशियन, स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर/ ट्रैफिक इत्यादि शामिल हैं.
30 सिंतबर आखरी तारीख
बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने ITI/ डिप्लोमा/ B.SC पास किया है, वे इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो गई हैं, जबकि 30 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे.
इन पदों पर होगी भर्तियां
मेटीनेंस एसोसिएट (मैकेनिकल)- 02 पद
मेटीनेंस एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल)- 36 पद
मेटीनेंस एसोसिएट (इलेक्ट्रॉनिक्स)-22 पद
मेटीनेंस एसोसिएट (सिविल)-02 पद
प्रोग्रामिंग एसोसिएट- 04 पद
इलेक्ट्रिशियन- 43 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 27 पद
टेक्नीशियन एयर कंडिशनिंग एंड रेफ्रीजेरेशन- 03 पद
फिटर- 18 पद
वेल्डर- 02 पद
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर- 67 पद
आवेदन शुल्क
सामान्य उम्मीदवारों को 500/- रुपये शुल्क
एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
वेतनमान
चयनित लोगों को पद के अनुसार 32250 रुपये, 37750 रुपये और 23850 रुपये निर्धारित है
vacancy की पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर click कीजिये
Official Website of NCRTC
More Stories
भारतीय स्टेट बैंक में सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 1226 पदों के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें 29 दिसंबर 2021 तक
राजस्थान में 10,157 कंप्यूटर शिक्षक की भर्ती लेकिन प्राइवेट आईटी सेक्टर में लगभग 1 लाख नौकरी की मांग
मैट्रिक भर्ती : अप्रैल 2022 बैच के 300 नाविक पदों के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें 2 नवम्बर तक