
शेखावाटी समाचार!!! राजस्थान के न्यायालयों में गवाह अपना बयान अब वीडियो कॉन्फ्रेंसके माध्यम से भी दर्ज करा सकेंगे। बनीपार्क अदालत जयपुर एवं गंगानगर अदालत के न्यायाधीशों की मदद एवं पहल से इससे संबंधित कार्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ। उच्च न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिए जाने वाले बयान को लेकर दो अगस्त, 2021 को नियम बनाये गए थे साथ ही राज्य सरकार ने इसके लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में संशोधन किया है। अब गवाहों को अब कई किलोमीटर की यात्रा के बाद अदालत में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने से निजात मिलेगी। विशिष्ट शासन सचिव (गृह) वी. सरवन कुमार ने बताया कि अभी प्रदेश की 1,242 अदालतों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस का हार्डवेयर स्थापित किया गया है।

More Stories
खराब पड़े बिजली मीटर से शेखावाटी के कृषि उपभोक्ता और अजमेर डिस्कॉम दोनों को जोर का झटका
राजस्थान में प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एजुकेशन के लिए 11 अक्टूबर से 24 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा बीए, एलएलबी व बीएससी के साथ साथ पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट भी जारी