
भारत के मौसम विभाग और अन्य विश्वसनीय स्त्रोतों से मिली जानकारी की अनुसार शेखावाटी में अब 18 सितम्बर तक मौसम सुहाना रहेगा | बीच में 15 सितम्बर के आसपास बढ़िया तेज धुप खिलने की सम्भावना है| झुंझुनू में सीकर और चुरू की तुलना में अधिक बारिश की संभवाना है जबकि चुरू में बाकी दोनों जिलों की तुलना में कम बारिश के आसार हैं | बारिश का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों पर रहेगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान में अब बारिश दिन ब दिन कम होती जायेगी।अलर्ट वाले जिलों में अलवर, दौसा, उदयपुर, बांसवाड़ा , राजसमंद , सिरोही और डूंगरपुर शामिल हैं| राजस्थान के कई हिस्सों में आगामी दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है|
More Stories
सीकर जिले में धातु,कांच मिश्रित मांझे की खरीद, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध
शेखावाटी में बढेगी सर्दी , शीतलहर से बचने के लिए कर लीजिये बंदोबस्त
शेखावाटी में 23-24 अक्टूबर को हो सकती है बारिश, और ज्यादा सर्दी बढ़ने की संभावना , सेहत का भी रखें ख्याल