
शेखावाटी समाचार!!! मौसम विभाग के अनुसार आज 18 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है| कोटा (Kota), उदयपुर (Udaipur), जोधपुर (Jodhpur) और आसपास के जिलों में अतिवृष्टि के आसार हैं| साथ ही आज राजस्थान के बाड़मेर (Barmer), नागौर (Nagaur) और जैसलमेर (Jaisalmer) के कई हिस्सों में भारी बारिश के संकेत जारी किए गए हैं| वहीं, पाली, बीकानेर (Bikaner), सीकर (Sikar), अजमेर (Ajmer) और जालोर (Jalore) में भी भारी बारिश के आसार जताए गए हैं| शेखावाटी में अगले 2-3 दिनों तक बारिश के आसार हैं मौसम सुहाना रहेगा
More Stories
सीकर जिले में धातु,कांच मिश्रित मांझे की खरीद, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध
शेखावाटी में बढेगी सर्दी , शीतलहर से बचने के लिए कर लीजिये बंदोबस्त
शेखावाटी में 23-24 अक्टूबर को हो सकती है बारिश, और ज्यादा सर्दी बढ़ने की संभावना , सेहत का भी रखें ख्याल