
शेखावाटी समाचार!!! गुरुवार को राजस्थान (Rajasthan) के गृह विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में पटाखों पर पाबंदी लगा दी गई है। सरकार ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की संभावना के चलते अगले साल तक पूरे राज्य में सभी तरह के पटाखों को बेचने और चलाने पर रोक लगाने की घोषणा की है। इसके तहत राज्यभर में पटाखों (Crackers Ban) की बिक्री पर बैन 1 अक्टूबर यानी आज से लागू हो रहा है, जो 31 जनवरी 2022 तक जारी रहेगा साथ ही पटाखों के अस्थायी लाइसेंस जारी करने पर भी 31 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी प्रदूषण और कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी 2022 तक पटाखों पर बैन लगाया है।
More Stories
खराब पड़े बिजली मीटर से शेखावाटी के कृषि उपभोक्ता और अजमेर डिस्कॉम दोनों को जोर का झटका
राजस्थान में प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एजुकेशन के लिए 11 अक्टूबर से 24 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा बीए, एलएलबी व बीएससी के साथ साथ पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट भी जारी