
शेखावाटी समाचार!!! सीकर जिले के सदर थाना अंतर्गत नानी बाईपास चौराहे पर 108 एंबुलेंस और डीजल टैंकर की भिड़ंत में एंबुलेंस चालक अर्जुन और एक कंपाउंडर सुभाष की मौत हो गई थी इस मामले में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर दोनों मृतकों के परिजन और सीकर, चूरू, झुंझुनूं और जयपुर जिले के एंबुलेंस कर्मचारियों का कल्याण अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना जारी है| 108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की इस हड़ताल से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं |एंबुलेंस यूनियन के जिला अध्यक्ष महिपाल के अनुसार जब तक दोनों मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन नहीं मिलता है तब तक 108 एंबुलेंस कि जिले में हड़ताल जारी रहेगी|
ज्ञात हो की राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत गई। पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात एक एम्बुलेंस और एक टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई। सदर थानाधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि एम्बुलेंस मरीज को लेकर फागलवा से सीकर की ओर जा रही थी, जबकि टैंकर जयपुर से बीकानेर की तरफ जा रहा था।
हादसे में एम्बुलेंस चालक अर्जुन व कंपाउंडर सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को हटाकर मार्ग खुलवाया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया।

More Stories
सीकर जिले में धातु,कांच मिश्रित मांझे की खरीद, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध
शेखावाटी में बढेगी सर्दी , शीतलहर से बचने के लिए कर लीजिये बंदोबस्त
शेखावाटी में 23-24 अक्टूबर को हो सकती है बारिश, और ज्यादा सर्दी बढ़ने की संभावना , सेहत का भी रखें ख्याल