
शेखावाटी समाचार!!! अक्टूबर महीना समाप्त होने जा रहा है और इसी के साथ अब ठण्ड पडऩे लग गई है। अधिकांश हिस्सों में तापमान बीस डिग्री से नीचे जाने से देर रात और अलसुबह सर्दी रहती है। मौसम विभाग (Meteorological Department) की जानकारी के अनुसार, 23 और 24 अक्टूबर को राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ (Hanumangarh), चूरू (Churu), बीकानेर (Bikaner), सीकर (Sikar) और जोधपुर (Jodhpur) जिलों की कुछ जगहों पर तेज मेघगर्जना के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं| इन जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने की भी प्रबल संभावनाएं जताई गई हैं. इसके साथ ही 30 से 40 किलामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है| इसी के साथ अब सर्दी लगातार बढती जायेगी, इसलिए बदलते मौसम में सेहत का भी विशेष ध्यान रखें|
More Stories
सीकर जिले में धातु,कांच मिश्रित मांझे की खरीद, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध
शेखावाटी में बढेगी सर्दी , शीतलहर से बचने के लिए कर लीजिये बंदोबस्त
नानी बाईपास एंबुलेंस दुर्घटना : शेखावाटी में 108 एंबुलेंस कर्मचारियों की हडताल से मरीजों की दिक्कत बढ़ी